लोकसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा में बारी है विधानसभा चुनाव की, ऐसे में कांग्रेस हो या बीजेपी सभी दलों ने अपनी कमर कस तैयारियां भी शुरु कर दी हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान हरियाणा में कांग्रेस ने 2019 के मुताबिक इस बार अच्छा प्रदर्शन किया था और 5 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं बीजेपी को राज्य में बड़ा नुकसान हुआ और 5 सीटें हार गई। वहीं दीपक बाबरिया ने पत्र जारी कर कहा कि है कि मौजूदा बीजेपी सरकार से पीड़ित इन सभी वर्गों और हितधारकों से संवाद करके उनकी अपेक्षाओं, उम्मीदों को पूरा करने के लिए आने वाले दिनों में कांग्रेस के न्याय पत्र द्वारा एक रोड मैप निश्चित किया जा रहा है। न्याय पत्र बनाने के लिए करीब 45 बैठकें हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आप सभी से अनुरोध है कि कांग्रेस के न्याय पत्र के लिए सुझाव दें। इस न्याय पत्र के केंद्र में हरियाणा का आमजन रहेगा।
कांग्रेस हाईकमान ने न्याय पत्र के लिए मांगे सुझाव, दीपक बाबरिया ने पत्र जारी कर दी जानकारी
parmod kumar