1990 के दशक के बाद से, एमपी में कांग्रेस ने एकमात्र 2009 लोकसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन किया था। इन चुनावों में वह 29 में से 12 सीटें जीतने में सफल रही थी। दूसरी तरफ भाजपा ने 16 सीटें जीतीं। यह कांग्रेस के लिए एक बड़ी वापसी थी, ये वो समय था, जब यूपीए पूर्व पीएम स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाले एनडीए को हराकर सत्ता में आई थी।
2009 में कांग्रेस ने जो 12 सीटें जीती थीं, उनमें से 4 आदिवासी सीटें थीं और अन्य सीटें कमल नाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अरुण यादव जैसे दिग्गजों ने जीती थीं। राजगढ़, देवास, मंदसौर, उज्जैन और होशंगाबाद सीटों पर नारायण सिंह अंबाले, सज्जन सिंह वर्मा, मीनाक्षी नटराजन, प्रेम चंद गुड्डु और उदय प्रताप सिंह जीते थे।















































