हिसार में कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा बोलीं: प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम का फैसला हाईकमान करेगा

lalita soni

0
116

कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने वीरवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 3 दिसंबर को पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। अब कांग्रेस का फोकस 2024 लोकसभा तथा हरियाणा विधानसभा पर है। कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर पार्टी में कुछ अंदरुनी बात होती है।

Congress leader Kumari Selja in Hisar said decision of CM and Deputy CM of state will taken by high command

कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी का संदेश लेकर जल्द ही प्रदेश की सभी दस लोकसभा क्षेत्र में यात्रा निकालूंगी। यह यात्रा हरियाणा की सभी 90 विधानसभा क्षेत्र को कवर करेगी। पांच राज्यों का चुनाव परिणाम आने के बाद यात्रा का रुट प्लान तय कर दिया जाएगा। जिसमें कांग्रेस के सभी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीएम कौन बनेगा ,डिप्टी सीएम कौन होगा ? यह पार्टी हाइकमान तय करेगा। पार्टी को हर एक कार्यकर्ता को हाईकमान का फैसला मानना होगा।

कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने वीरवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 3 दिसंबर को पांचों राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। अब कांग्रेस का फोकस 2024 लोकसभा तथा हरियाणा विधानसभा पर है। कांग्रेस की गुटबाजी को लेकर पूछे सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हर पार्टी में कुछ अंदरुनी बात होती है। हमारी पार्टी में भी हैं। अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान ही करता है। कुमारी सैलजा ने कहा कि जनता के कल्याण के लिए चलाई जा रही कांग्रेस की योजनाओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुफ्त की रेवड़ी बता कर जनता का अपमान करते हैं। अब तक 1200 रुपये का सिलिंडर बेच रहे थे। चुनाव नजदीक देखकर 200 कम किए ,उसे भी उपहार का नाम देकर प्रचार कर रहे हैं। भाजपा राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश में हमारे घोषणा पत्र की कॉपी कर रही है।

ईडी के छापे, बीजेपी में शामिल होते ही क्लीनचिट
कुमारी सैलजा ने कहा कि भाजपा प्रवर्तन निदेशालय ईडी की टीम को अपने टूल किट के तौर पर उपयोग कर रही है। नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी की कार्रवाई इसी का हिस्सा है।विपक्ष के नेताओं पर लगातार ईडी की छापेमारी कर आतंक मचाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा में शामिल होते ही ईडी से क्लीनचिट मिल जाती है।अब तो आम लोग भी ईडी पर चुटकले बना रहे हैं।
खुद को पीड़ित बताने का पुराना तरीका
एक सवाल के जवाब में कुमारी सैलजा ने कहा कि आप पूरा वीडियो देखिए पीएम को पिता को मल्लिकार्जुन खरगे ने कोई गाली नहीं दी। पीएम का खुद को पीड़ित बताकर सहानुभूति लेने का यह पुराना तरीका है। पीएम हर छोटी छोटी रैली में जा रहे हैं लेकिन पिछले मणिपुर में जाने के लिए उनके पास समय नहीं है। एक बार भी मणिपुर नहीं गए यह कैसी नीति है।
पनौती ….
सैलजा ने कहा कि राहुल गांधी ने किसी का नाम लेकर पनौती नहीं कहा। भाजपाई कह रहे हैं कि प्रधानमंदी मोदी को गाली दी है। राहुल ने किसी का नाम लिया ही नहीं। थोडा बहुत मजाक तो चलना भी चाहिए। भाजपाई खुद तो व्यंग्य करते हैं लेकिन खुद पर आए तो सहन नहीं कर पाते।