सिरसा में आज ग्रीवांस कमेटी की मीटिंग थी, मीटिंग में सिरसा के कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया भी पहुंचे थे, जैसे ही मीटिंग खत्म हुई खुद अनिल विज गोकुल सेतिया को अपनी गाड़ी में लेकर बैठ गए, पंचायत भवन से गोकुल सेतिया पीडब्लूडी रेस्ट हाउस तक आये, इस बीच दोनों में कई बातें हुई हैं, कभी गोकुल सेतिया खुले मंच से सीएम नायब सैनी की तारीफ करते हैं तो कभी वो बीजेपी के मंत्री की गाड़ी में नजर आते हैं, उनकी नजदीकियां बीजेपी के साथ बढ़ रही हैं, सूत्रों की माने तो गोकुल सेतिया ने नगर परिषद् में चल रहे घालमेल की शिकायत भी की है, जिसमें उन्होने एक कर्मी को सस्पेंड करवा दिया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट अशोक शर्मा|
Congress MLA की BJP से नजदीकियां| Anil Vij की गाड़ी में चढ़े Gokul Setia| Sirsa Vidhansabha Election|
parmodkumar