नवजोत सिद्धू के अमृतसर स्थित घर पर पहुंचे कांग्रेस विधायक, पंजाब CID कर रही थी जासूसी? 

Parmod Kumar

0
371

पंजाब में कांग्रेस को नवजोत सिंह सिद्धू के रूप में नया कैप्टन मिल चुका है। लेकिन इसके बावजूद अमरिंदर सरकार से सिद्धू की तकरार थमती नजर नहीं आ रही है। एक ओर सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की शर्त रखी है। वहीं दूसरी ओर अब सिद्धू के ‘शक्ति प्रदर्शन’ में शामिल कांग्रेस के कई विधायक सीआईडी के रेडार पर भी बताए जा रहे हैं।

‘कई कांग्रेस विधायकों पर सीआईडी की नजर’
इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सिद्धू के साथ अमृतसर के गोल्डन टेंपल (स्वर्ण मंदिर) गए कई कांग्रेस विधायकों पर पंजाब क्राइम इंवेस्टिगेशन डिपार्टमेंट (CID) की नजर है। पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी के नए चीफ सिद्धू के अमृतसर स्थित आवास पर पार्टी के विधायकों को बुलाया गया था। इसे कैप्टन के खिलाफ सिद्धू के शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है।

Navjot Singh Sidhu

सिद्धू के घर 62 नहीं 48 विधायक पहुंचे?
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू के घर के बाहर सादे कपड़ों में सीआईडी के अधिकारी निगरानी के लिए मौजूद थे। पहले इस बैठक में 62 विधायकों के पहुंचने की खबर आई थी। लेकिन सीआईडी अधिकारियों ने इंडिया टुडे को बताया है कि वहां 48 विधायक पहुंचे थे। इनमें से हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए आम आदमी पार्टी के 3 विधायक भी थे।

‘कई दागी विधायक भी दिखे’
सीआईडी के एक अधिकारी ने इंडिया टुडे को बताया है कि अमृतसर में सिद्धू के आवास पर पहुंचे कांग्रेस विधायकों पर वह नजर रख रहे थे। अधिकारी के मुताबिक वे लोग अपनी ड्यूटी कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में कुछ ऐसे विधायक भी पहुंचे थे, जिन पर संगीन आरोप हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब का संकट सुलझाने के लिए बनाए गए तीन सदस्यीय पैनल को इनमें से कुछ नेताओं के बारे में बताया भी था। कई विधायक ऐसे हैं, जिन पर अवैध खनन के खेल में शामिल होने का आरोप है।

कैप्टन-सिद्धू में सुलह अभी दूर की कौड़ी?
सूत्रों के मुताबिक सीआईडी की नजर जिन विधायकों पर है, उनमें से एक होशियारपुर से आते हैं। अवैध खनन के सिलसिले में पिछले साल दिसंबर में उन्हें 1.65 करोड़ का नोटिस भी भेजा गया था। इसके साथ ही अवैध शराब के कारोबार से कनेक्शन को लेकर भी कुछ विधायक सीआईडी के रेडार पर बताए जा रहे हैं। जाहिर है पंजाब कांग्रेस का संकट अभी पूरी तरह सुलझा नहीं है। कैप्टन अमरिंदर सिंह और सिद्धू की यह तकरार कांग्रेस के लिए मुसीबत बढ़ा सकती है। पार्टी ने भले ही सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की है लेकिन कैप्टन की तरफ से अब तक सुलह के संकेत मिलते नहीं दिख रहे हैं।