कांग्रेस MLA के बेटे की शादी:लोहारू की मंडी में 5 एकड़ में सजा पंडाल,डेढ़ सौ गांवों को चूल्हा न्यौत निमंत्रण

parmodkumar

0
34

लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के बेटे की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। वीरवार को लोहारू में प्रीतिभोज कार्यक्रम में विधानसभा के करीब डेढ़ सौ गांवों में सभी परिवारों को चूल्हा न्योत यानी सभी सदस्यों को भोज के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं ग्राम पंचायतों को भी विशेष तौर पर आमंत्रण भेजा गया है। वहीं शादी का निमंत्रण भी खास है, जिसमें मिठाईयों के साथ आकर्षक डिब्बे की पेकिंग भी दी जा रही है।

शादी के भोज के लिए लोहारू की मंडी में करीब पांच एकड़ में पंडाल सजा है। इसमें करीब 90 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था कराई गई है। विधायक राजबीर फरटिया के बेटे योगेश फरटिया की कंस्ट्रक्शन कंपनी है।

योगेश की शादी जींद के डेयरी कारोबारी बलजीत सिंह रेढू की बेटी तमन्ना से होगी। तमन्ना ने इंग्लैंड से वाणिज्य की पढ़ाई पूरी की है। पढ़ाई के बाद बेटी अपने पिता के कारोबार में हाथ बटा रही है।

तमन्ना इकलौती बेटी

जींद में लक्ष्य डेयरी एवं लक्ष्य फूड इंडिया के नाम से कंपनी चलाने वाले बलजीत की तमन्ना इकलौती बेटी है। उसका एक बड़ा भाई अंकित है। तमन्ना लक्ष्य स्वीट्स एवं लक्ष्य होटल का कारोबार देख रही है।

विधायक का इकलौता बेटा है योगेश

लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया की दो संतानें हैं। एक बेटा और एक बेटी। बेटी की पहले ही शादी हो चुकी है। करीब एक साल पहले ही बेटी की शादी आईएएस से की थी। योगेश का धत्तरवाल कंस्ट्रक्शन की कंपनी है।

शादी की रस्मों में हरियाणवी कलाकार भी आमंत्रित

लोहारू के विधायक ने अपने इकलौते बेटे की शादी धूमधाम से करने के लिए न केवल सभी को चूल्हा न्यौत दिया है बल्कि शादी में रंग जमाने के लिए कलाकारों को भी आमंत्रित किया है। इसमें शादी की रस्मों में गायक और कोरियोग्राफर भी शामिल होंगे।

शादी में राहुल गांधी सहित कांग्रेस के दिग्गज नेता कर सकते हैं शिरकत

विधायक राजबीर फरटिया ने कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी सहित अन्य पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेताओं को भी शादी का कार्ड देकर आमंत्रित किया है। ऐसे में विधायक के बेटे की शादी में कई कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शिरकत कर सकते हैं। हालांकि शादी गुरुग्राम में होगी, जबकि शादी से पहले भोज लोहारू मंडी में वीरवार को किया गया। सभी विधायकों को भी शादी का आमंत्रण मिला है।

पांच हजार वेटर, 800 सिक्योरिटी, पांच एकड़ का पंडाल

लोहारू की अनाज मंडी में विधायक के बेटे की शादी के लिए करीब पांच एकड़ में भोज के लिए पंडाल लगाया गया है। इसमें पांच हजार वेटर और करीब 800 सिक्योरिटी गार्ड भी तैनात किए गए हैं। वाहन पार्किंग की अलग से व्यवस्था कराई गई है। करीब 90 हजार लोगों के भोज की यहां व्यवस्था है।

जेपी दलाल को हरा जीता था फरटिया ने चुनाव

लोहारू विधानसभा क्षेत्र में ही राजबीर फरटिया ने कांग्रेस की जीत का खाता भाजपा के तत्कालीन कृषिमंत्री जेपी दलाल को चुनाव में हराया कर खोला था। फरटिया की इलाके में समाजसेवी के तौर पर पहचान थी, लेकिन पहली बार वे विधायक बने हैं।