लोहारू से कांग्रेस विधायक राजबीर फरटिया के बेटे की शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है। वीरवार को लोहारू में प्रीतिभोज कार्यक्रम में विधानसभा के करीब डेढ़ सौ गांवों में सभी परिवारों को चूल्हा न्योत यानी सभी सदस्यों को भोज के लिए आमंत्रित किया गया है। वहीं ग्राम पंचायतों को भी विशेष तौर पर आमंत्रण भेजा गया है। वहीं शादी का निमंत्रण भी खास है, जिसमें मिठाईयों के साथ आकर्षक डिब्बे की पेकिंग भी दी जा रही है।
शादी के भोज के लिए लोहारू की मंडी में करीब पांच एकड़ में पंडाल सजा है। इसमें करीब 90 हजार लोगों के खाने की व्यवस्था कराई गई है। विधायक राजबीर फरटिया के बेटे योगेश फरटिया की कंस्ट्रक्शन कंपनी है।

















































