कांग्रेस (Congress) देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ अगले महीने एक रैली करने वाली है. इसके जरिए केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश की जाएगी. कांग्रेस महासचिव (संगठन) और के सी वेणुगोपाल द्वारा जारी एक वक्तव्य में इसकी जानकारी दी गई है. वेणुगोपाल ने कहा है कि कांग्रेस ‘महंगाई हटाओ रैली’ का आयोजन करेगी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि ‘महंगाई और मूल्य वृद्धि’ पर पूरे देश का ध्यान आकर्षित करने के लिए 12 दिसंबर, 2021 को दिल्ली में एक व्यापक ‘महंगाई हटाओ रैली’ का आयोजन किया जाएगा.
देश की सबसे पुरानी पार्टी के वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने कहा, इस रैली को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा. इस रैली के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व वाली सरकार चेतावनी दी जाएगी कि वो देश के लोगों की लूट को बंद करें और अप्रत्याशित रूप से बढ़ाई गई कीमतों को वापस लें. उन्होंने कहा, हम अपना संघर्ष तब तक जारी रखेंगे, जब तक मोदी सरकार हमारी बातों को मान न ले.
न्यूनतम पोषण भी लोगों की पहुंच से बाहर: वेणुगोपाल
वेणुगोपाल ने अपने वक्तव्य में कहा, देश के नागरिक भाजपा सरकार द्वारा जनित महंगाई और मूल्य वृद्धि के कारण असहनीय पीड़ा और वेदना सहने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा, हर परिवार का बजट रौंद दिया गया है. यहां तक कि न्यूनतम पोषण भी लोगों की पहुंच से बाहर हो गया है. कांग्रेस नेता ने कहा, यहां तक कि रसोई में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुएं एवं उपयोग की अन्य वस्तुएं खरीदना भी मुश्किल हो गया है. केंद्र सरकार ने नागरिकों की इस अभूतपूर्व पीड़ा और वेदना के प्रति अपनी आंखें मूंद ली हैं. सरकार द्वारा लोगों को कोई भी राहत नहीं दी जा रही है. इसके अलावा, उन्हें धार्मिक मुद्दों में उलझाया जा रहा है.
29 नवंबर मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई विपक्षी दलों की बैठक
वहीं, राज्यसभा (Rajya Sabha) में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने 29 नवंबर को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है. खड़गे द्वारा बुलाई गई बैठक में मंहगाई, किसानों के मुद्दे और कोविड-19 पीड़ितों को मुआवजे जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी. बैठक में इन मुद्दों पर चर्चा करने के बाद विपक्ष कांग्रेस की अगुवाई में इन्हें संसद के शीतकालीन सत्र में उठाया जाएगा. गुरुवार को सोनिया गांधी की अध्यक्षता में गुरुवार को उनके आवास पर हुई ‘संसद रणनीति समूह’ की बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि विपक्ष को इन मुद्दों पर केंद्र को एक साथ घेरना चाहिए.