कांग्रेस परिवर्तन यात्रा पहुंची सिरसा, डॉ अशोक तंवर होंगे सिरसा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी!

parmod kumar

0
646

प्रदेश कांग्रेस द्वारा शुरू की गई परिवर्तन बस यात्रा आज चौपटा होते हुए सिरसा पहुंची। सिरसा के मुख्य बाजारों से होते हुए यात्रा अनाज मंडी पहुंचे। जहां सभी नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद ने इस मौके पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा। सीधे रुप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की नीतियां राष्ट्रहित में थी लेकिन मोदी तानाशाही पूर्ण व्यवहार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में इस समय परिवर्तन की जरूरत है और कांग्रेस ही परिवर्तन ला सकती है। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पंजाबी में अपने संबोधन में लोगों से कांग्रेस प्रत्याशियों को जीत दिलाने की अपील की। साथ ही भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सिरसा सीट के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर के लिए वोट की अपील भी कर डाली । हालांकि अधिकृत रूप से अभी अशोक तंवर के नाम का एलान नहीं हुआ है । बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पुलवामा जैसे मामलों पर प्रधानमंत्री चुप्पी साधे रहे। जबकि अंतरिक्ष में हुए प्रयोग को लेकर उन्होंने अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदलने में लगे हैं । सैन्य बलों की उपलब्धियों को वे अपने प्रचार के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। जो सीधे-सीधे गलत है । उन्होंने कहा उन्होंने कहा कि सिरसा लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे हरियाणा में परिवर्तन की लहर चल रही है और 10 की 10 सीटें कांग्रेस जीत कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गांधी की झोली में डालने का काम करेगी।

अशोक तंवर ने अपनी उम्मीदवारी को लेकर कहा कि कांग्रेस हाईकमान जो भी जिम्मेवारी उन्हें देंगे ,उस पर खरा उतरेंगे। पहले भी उन्होंने सिरसा के लोगों की सेवा की है । करोड़ों की योजनाएं सिरसा के विकास के लिए वह अपने सांसद काल के दौरान लेकर आए थे। आगे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी वह पूरी तरह उस पर खरा उतरेंगे। उन्होंने लोगों से भी कांग्रेस के लिए समर्थन की अपील की। तंवर ने दावा किया कि प्रदेश में 10 की 10 सीटें जीतने का काम करेगी । उन्होंने केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह के बयान पर भी पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बिरेन्द्र सिंह सहित कई बड़े नेता और स्वयं प्रधानमंत्री मोदी सन्यास लेने जा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में प्रधानमंत्री राहुल गांधी बनेंगे।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here