नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में और दिल्ली में कांग्रेस वर्करों से किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में हरियाणा कांग्रेस आज चंडीगढ़ राजभवन का घेराव करने के लिए इकट्ठे हुए। इसके बाद कांग्रेसी राजभवन की ओर चल पड़े। परंतु पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कांग्रेसी नेताओं को राजभवन से पहले ही बेरीकेड्स लगाकर रोक लिया। राजभवन से एक अधिकारी आए और उन्होंने कहा कि वे ज्ञापन उन्हें सौंप दें। क्योंकि गर्वनर वहां पर नहीं है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी गांधीवादी रास्ते पर चलती है। अपनी मांग उठाना लोकतंत्र का अधिकार है। अग्निपथ के खिलाफ मार्च निकाला गया। हम अग्निपथ योजना की निंदा करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि इसे तुरंत वापस लिया जाए। वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान ने कहा कि ईडी का दुरुपयोग किया जा रहा है। राहुल गांधी को परेशान किया जा रहा है। उसके विरोध में मार्च है। प्राणों की आहुति दे दी है। उदयभान ने कहा कि हमारे दो ज्ञापन है। हमारा राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन है। राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के दौरान राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा को थाने में रखा गया। साथ ही एक दिन घर पर ही नजरबंद किया गया। उन्हें घर से बाहर नहीं निकलने दिया गया। बाकायदा बैरिकेड्स लगाकर घर में आने जाने वाला रास्ता बंद कर दिया गया। वहीं कैप्टन अजय यादव की भी पुलिस से काफी बहस हुई। सभी कांग्रेसियों को बसों में बैठाकर थाने ले जाया गया था।
राहुल गांधी पर ED की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने राज्यपाल के प्रतिनिधि को सौंपा ज्ञापन
Parmod Kumar