पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा, पार्टी के दो विधायक भाजपा में हुए शामिल

Parmod Kumar

0
421

पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के दो विधायकों ने भाजपा का दामन थाम लिया है। इनमें से एक विधायक को आगामी चुनावों में उम्मीदवार भी घोषित किया गया था।
इनमें से एक कांग्रेस विधायक फतेह जंग सिंह बाजवा, जो पार्टी के एक वरिष्ठ नेता और सांसद प्रताप बाजवा के भाई हैं। फतेह सिंह बाजवा कादियां से विधायक हैं, जबकि प्रताप बाजवा कथित तौर पर वहां से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। अगर ऐसा हुआ तो इस निर्वाचन क्षेत्र में दोनों भाइयों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।

बता दें कि हाल की में पंजाब कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने फतेह बाजवा को आगामी चुनावों में उम्मीदवार घोषित किया था। दूसरे नेता जो भाजपा में शामिल हुए हैं उनका नाम बलविंदर सिंह लद्दी है, जो हरगोबिंदपुर से कांग्रेस के एमएलए हैं।
भाजपा जो अब तक अपनी पुरानी सहयोगी पार्टी अकाली दल के साथ गठबंधन में दूसरे दर्जे की भूमिका निभाती थी, इस बार के चुनावों में फ्रंट फुट पर खेलने की तैयारी कर रही है। पार्टी के नेताओं का यह भी कहना है कि चुनावों से पहले कांग्रेस और अकाली दल के कई और नेता भाजपा में शामिल होंगे।
बता दें कि भाजपा ने इस बार कांग्रेस के पूर्व नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और अकाली दल के पूर्व नेता सुखदेव सिंह ढींडसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।