कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा में अपने विधायक कुलदीप बिश्नोई को सभी पदों से सस्पेंड कर दिया है। हरियाणा से राज्यसभा की दो सीटों पर हुए मतदान में क्रॉस वोटिंग करने के कारण कुलदीप पर यह कार्रवाई की गई। कांग्रेस पार्टी हरियाणा विधानसभा के स्पीकर से कुलदीप बिश्नोई की बतौर MLA सदस्यता रद्द करने की सिफारिश भी करेगी। हिसार जिले की आदमपुर सीट से कांग्रेस के MLA कुलदीप बिश्नोई ने राज्यसभा सदस्यों के चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट अजय माकन की जगह निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया। वोटिंग के बाद कुलदीप ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने अंतरात्मा की आवाज पर वोट दिया है। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय माकन चुनाव हार गए। प्रदेश में कांग्रेस के 31 MLA होने के बावजूद माकन को 29 वोट ही मिले। कांग्रेस के पास पर्याप्त संख्या बल होते हुए भी अजय माकन का हार जाना पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के लिए बड़ा झटका है। इससे हाईकमान की नजरों में उनकी छवि खराब होगी। इसी वजह से हरियाणा कांग्रेस ने अजय माकन की हार के चंद घंटे बाद ही कुलदीप बिश्नोई को सभी पदों से निलंबित कर दिया।
कांग्रेस ने कुलदीप बिश्नोई को सस्पेंड किया: मतदान में क्रॉस वोटिंग करने के कारण कुलदीप पर कार्रवाई
Parmod Kumar
















































