हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरु हो गया है। आज राज्यपाल के अभिभाषण के बाद कुछ समय के लिए विधायकों के बीच बहस हुई जिसके बाद सोमवार दो बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई है। इधर कांग्रेस की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई है। हालांकि कांग्रेस की तरफ से प्राइवेट बिल को नामंजूर कर दिया गया था। अब 10 मार्च की तारीख अविश्वास प्रस्ताव के लिए रखी गई है। दस मार्च को कांग्रेस की तरफ से मनोहर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी । कांग्रेस की तरफ से दिये गए अविश्वास प्रस्ताव को स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने मंजूर कर लिया था। कांग्रेस की तरफ से लाए जा रहे इस प्रस्ताव पर फिलहाल 25 विधायकों के हस्ताक्षर हैं लेकिन कांग्रेस के पास विधानसभा में 30 विधायक हैं। ऐसे में अब कांग्रेस की तरफ से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर दस मार्च को चर्चा होगी।