छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। नए मुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी की लोकसभा चुनाव में क्या स्थिती होगी, कांग्रेस को कितनी सीटें मिलेंगी  इस को लेकर टाइम्स नाउ नवभारत ने लोगों से बात की है। बीजेपी इस बार छत्तीसगढ़ में सभी सीटों पर कब्जा कर सकती है। वहीं कांग्रेस ने सचीन पायलट को छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कमान सौंपी है। जिसके बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार कांग्रेस को कुछ फायदा हो सकता है।

कि छत्तीसगढ़ की सभी 11 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस का खाता तक नहीं खुलेगा। इस बार के चुनाव में छत्तीसगढ़ का पत्ता साफ हो जाएगा। वहीं बीजेपी इन सभी सीटों पर चुनाव जीतेगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ में लोकसभा की कुल 11 सीटें हैं। अगर अभी लोकसभा चुनाव होता है तो बीजेपी इन सभी सीटों पर कब्जा कर सकती है।

टाइम्स नाउ नवभारत ने छत्तीसगढ़ में नए सीएम फेस को लेकर भी सर्वे किया है। जिसमें 22 फीसदी लोगों का कहना है कि नए सीएम फेस से बीजेपी को बहुत फायदा होगा। 34 फीसदी लोगों का कहना है कि कुछ हद तक फायदा होगा। वहीं 26 फीसदी लोगों का कहना है कि न फायदा होगा न नुकसान जबकि 12 फीसदी लोगों ने कहा है कि नुकसान होगा। 6 फीसदी लोग अभी ऐसे हैं जो यह कह रहे हैं कि अभी तय करना मुश्किल है। गौरतलब है कि अप्रैल में लोकसभा चुनाव प्रस्तावित है। जिसको लेकर दोनों पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है।