कांग्रेस की आजादी गौरव यात्रा गांव से निकली, विधायक सिहाग बोले जनता को जागरूक करेंगे!

Parmod Kumar

0
221

डबवाली के कांग्रेस विधायक अमित सिहाग ने आज गांव मिठड़ी से होकर मलिकपुरा, मटदादू और गोरीवाला पहुंची, विधायक सिहाग ने कहा कि इस आजादी गौरव् यात्रा के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा, उन्होंने कहा कि हलके के मुद्दों को विधानसभा में उठाया, लोगों के काम करवा रहा हूँ, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह