इस मामले में एसोसिएशन केंद्र की तर्ज पर चार एसीपी की मांग पर अड़ी है, जबकि सरकार तीन एसीपी की बात कह रही है। बीच का रास्ता निकालने के लिए आज दोबारा बैठक होगी। इस बैठक के बाद ही साफ हो पाएगा कि डॉक्टर 25 जुलाई से हड़ताल पर जाएंगे या नहीं।
मंगलवार को एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजेश ख्यालिया समेत अन्य पदाधिकारियों की स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के साथ करीब एक घंटे तक बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. रणदीप पूनिया व डॉ. आदित्य दहिया मौजूद रहे। एचसीएमएस के राज्य प्रधान डॉ. राजेश ख्यालिया ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही। कई मांगों पर सहमति बनी है। एसीपी को लेकर अभी पेच फंसा है। बैठक के बाद आगामी रणनीति का एलान किया जाएगा। गौरतलब है कि मांगों को लेकर डॉक्टरों ने सोमवार को दो घंटे ओपीडी ठप रखी थी। साथ ही 25 से हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया था।