होम Haryana News अवैध नशा मुक्ति केंद्र चला रहे हवलदार को साथी समेत भेजा जेल

अवैध नशा मुक्ति केंद्र चला रहे हवलदार को साथी समेत भेजा जेल

lalita soni

0
135

खरखौदा में बरोणा मार्ग पर अवैध रूप से नशा मुक्ति केंद्र चलाने के आरोपी हवलदार व उसके साथी पर पुलिस ने धोखाधड़ी व मादक पदार्थ निरोधक अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उप सिविल सर्जन डॉ. योगेश गोयल ने पुलिस को बताया कि सीएम फ्लाइंग की तरफ से पत्र मिला था कि खरखौदा के बरोणा मार्ग पर अवैध नशा मुक्ति केंद्र संचलित किया जा रहा है।

जिस पर सोमवार को ड्रग इंस्पेक्टर संदीप हुड्डा, सीएम फ्लाइंग से एसआई सुनील कुमार, एसआई महाबीर, एएसआई राजेश के साथ छापा मारा था। कार्रवाई के लिए नायब तहसीलदार अशोक कुमार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट बनाया गया था। टीम को मौके पर 37 मरीज मिले थे। उनके लिए वहां कोई सुविधा नहीं थी। गलत तरीके से मरीजों के भर्ती करने व बगैर चिकित्सक के उनका इलाज किया जा रहा था।

टीम ने केंद्र संचालक गांव ककाना भादरी फिलहाल दिल्ली के पूठ निवासी प्रवेश उर्फ मिक्का माथुर व मोई हुड्डा निवासी गन्नौर थाना में नियुक्त हवलदार सोनू को पकड़ा था। उन्होंने बताया कि उनका तीसरा साथी रोहतक निवासी विकास उर्फ विक्की है। पुलिस ने आरोपी विकास की तलाश को दबिश शुरू कर दी है।

जबरन बंद किये लोगों से करते थे वसूली

आरोपी केंद्र में भर्ती के नाम पर जबरन बंद किए गए नशा प्रभावित लोगों से हजारों रुपये लिए जाते थे। वहां से प्रतिबंधित इंजेक्शन, नशे में प्रयोग होने वाली गोलियां, अंग्रेजी दवा (जिनका नशा मुक्ति केंद्र में प्रयोग नहीं हो सकता) मिली थी। पुलिस ने मामले में देर रात धोखाधड़ी व 21 एनडीपीएस एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस ने मामले में हवलदार सोनू व उसके साथी संचालक प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश किया, जहां उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।