संविधान दिवस 26 NOV- संसद में जारी रहेगा सांसदों का हंगामा, तो कैसे होगा संविधान दिवस पर राष्ट्रपति का संबोधन !

parmodkumar

0
10

Parliament Winter Session LIVE Updates: संसद का शीतकालीन सत्र कल से यानी 25 नवंबर से शुरू हो चुका है. शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान सरकार वक्फ (संशोधन) विधेयक सहित 16 विधेयकों पर चर्चा कराएगी. वही आज यानी 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर सदन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा.

भारत की राष्ट्रपति ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी….

Session LIVE: संविधान दिवस पर अमित शाह का खास मैसेज-

अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा, “संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं. आज भारत पूरे उत्साह से संविधान की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी सहित संविधान के सभी शिल्पियों के योगदान को चिरस्मरणीय बनाने के लिए मोदी जी ने ‘संविधान दिवस’ मनाने की शुरुआत की. भारत जैसे विशाल देश के लोकतंत्र की शक्ति हमारा संविधान ही है, जो हर व्यक्ति के लिए न्याय और समान अधिकार सुनिश्चित कर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का मंत्र देता है. हमारा विश्वास है कि संविधान सिर्फ मंचों पर दिखाने की एक पुस्तक नहीं, बल्कि पूर्ण श्रद्धा से आत्मसात कर सार्वजनिक जीवन में अपना सर्वोच्च योगदान देने की कुंजी है. आइए! इस संविधान दिवस पर एक सशक्त, समृद्ध और आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लें.”

सुप्रीम कोर्ट के कार्यक्रम में भाग लेंगे PM मोदी-

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संविधान दिवस समारोह में शामिल होंगे. इसके साथ ही वह सुप्रीम कोर्ट में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. यहां पर वह भारतीय न्यायपालिका की वार्षिक रिपोर्ट जारी करेंगे. प्रधानमंत्री इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना और अन्य न्यायाधीश भी उपस्थित रहेंगे.

उपराष्ट्रपति भी दोनों सदनों को संबोधित करेंगे-

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के दौरान उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति, जगदीप धनखड़; प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी; लोक सभा अध्यक्ष, ओम बिरला; केन्द्रीय मंत्री; संसद सदस्य; दिल्ली स्थित मिशनों के प्रमुख और अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे. उपराष्ट्रपति और राज्य सभा के सभापति भी दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगे.

संविधान दिवस के अवसर पर सदन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन-

आज यानी 26 नवंबर को संविधान दिवस के अवसर पर सदन में विशेष कार्यक्रम का आयोजन होगा. भारत की राष्ट्रपति ‘संविधान दिवस’ के अवसर पर संसद के दोनों सदनों के सदस्यों को संबोधित करेंगी. इसके अलावा भारत के संविधान के संस्कृत और मैथिली संस्करण का सेंट्रल हॉल में विमोचन किया जाएगा. भारत के संविधान को अंगीकार किए जाने की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संविधान सदन के केन्द्रीय कक्ष में समारोह आयोजित किया जाएगा.