हिसार से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी चौधरी रणजीत सिंह ने कहा कि कांग्रेस से कुमारी सेलजा ने पहले भी चुनाव लड़ा था, वो हारी थी बुरी तरह, उसका यहां घर नहीं, लोग उनसे मिलने दिल्ली जायेंगे, अशोक तंवर की सिरसा में कोठी है, सेलजा सिरसा कभी नहीं आती, उन्होंने हिसार से ब्रिजेन्दर सिंह के चुनाव लड़ने पर कहा कि चाहे राहुल गांधी आकर लड़ ले, वो भी हारेगा, देश में मोदी जी की आंधी चल रही है, एक तरफ़ा माहौल है, सिरसा, हिसार ही नहीं, हरियाणा में दस की दस सीटें जीतेंगे, रानियां हलके में एक साथ कई बड़ी जनसभा में चौधरी रणजीत सिंह का धुआंधार प्रचार, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
Selja में Sirsa से लड़ा था चुनाव| हारी थी बुरी तरह| मेरे सामने तो Rahul Gandhi आ जाये वो भी हारेगा|
Parmod Kumar
















































