कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी और जीडीपी विकास दर में भारी गिरावट को लेकर सोमवार को सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मौजूदा समय में देश हर गलत दौड़ में आगे है। उन्होंने ट्वीट किया, ”मोदी सरकार देश को संकट में पहुंचाकर समाधान ढूंढने के बजाय शुतुरमुर्ग बन जाती है। हर गलत दौड़ में देश आगे है- कोरोना संक्रमण के आंकड़े हो या जीडीपी में गिरावट। ”स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में एक दिन में कोविड-19 के रिकॉर्ड 90,802 मामले सामने आने के बाद सोमवार को इस बीमारी के कुल मरीजों की संख्या 42,04,613 हो गई। इसके साथ ही भारत सर्वाधिक कोरोना केसों के मामले में दुनिया में दूसरे स्थान पर चला गया है। भारत से आगे अब केवल अमेरिका है, जहां 64 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं।
कोरोना केसों में दूसरे नंबर पर भारत, राहुल का कटाक्ष- हर गलत दौड़ में देश आगे
BHAWANA GABA