सिरसा में कॉटन की फसल में गुलाबी सुंडी का प्रकोप अब मंडी में देखने को मिलने लगा है, कॉटन के रेट शुरूआती दौर में बढ़े थे लेकिन अब घटने लगे हैं, आज ऊपर में नरमा 7100 रूपये बिका है जबकि जहां सुंडी ने नरमा को खराब किया हुआ है, वो मात्र 5000 रूपये से लेकर साढ़े छह हजार के बीच में बिक रहा है, एक किसान ने अपना नरमा बेचने से क्यों किया इंकार, ट्राली वापिस घर ले गया, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
सिरसा में कॉटन धड़ाम| 6500 रुपये में नहीं बेचा| ये बड़ी वजह| Sirsa| Cotton| Kisan| GulabiSundi| Alert|
lalita soni