सिरसा जिला कॉटन का हब कहा जाता है, यहां किसान कॉटन की खेती करते हैं, पिछले दो सालों से किसान गुलाबी सुंडी से बर्बाद हो रहे हैं, पिछले साल तो किसानों ने खड़े नरमे पर ट्रैक्टर चला दिया था, अब किसान कॉटन की बिजाई करने की सोच ही रहे हैं कि गुलाबी सुंडी की आहट तेज हो गयी है, सिरसा जिले के गांव केहरवाला के किसान ने वीडियो भेजा है जिसमें गुलाबी सुंडी ने शीशम के पेड़ को घेर रखा है, यानी गुलाबी सुंडी का कहर फिर से बरपेगा, अब कृषि विभाग को किसानों से मिलकर विशेष रणनीति तैयार करनी चाहिए, देखिये ये पूरी रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट सुरेंदर दत्त|
कॉटन की बिजाई हुई नहीं| गुलाबी सुंडी पहले आ गयी| फिर बर्बाद होगा किसान| Sirsa| Cotton| Gulabi Sundi|
Parmod Kumar












































