कॉटन के खराबे के बाद मूंगफली से उम्मीद, 90 दिन में तैयार होती है फसल, किसानों के होंगे वारे न्यारे

PARMOD KUMAR

0
425
हरियाणा के सिरसा जिले की रेतीली जमीन में मूंगफली की फसल अच्छी पैदावार देगी, इस बार कॉटन की फसल के खराबे के बाद अब किसानों की मूंगफली से उम्मीद बंधी है, 90 दिन की इस फसल में इस बार अच्छी करोप है, बताया जा रहा है कि प्रति एकड़ 25 मन तक इसकी पैदावार हो सकती है, बेशक इस मूंगफली की फसल की सरकारी खरीद सिरसा में नहीं है, किसान इसका बीज राजस्थान के नोहर से लेकर आये और अब इसे बेचने के लिए भी राजस्थान का रुख करना पड़ेगा, सिरसा जिले के नाथूसरी चौपटा इलाके के साथ ओढ़ां में भी इसकी खूब बिजाई की गयी है, अब किसान तिलहन की फसल की तरह लौटने लगे है, किसानों की मांग है कि इसकी सरकारी खरीद हरियाणा में शुरू करवाई जाये ताकि किसानों को राजस्थान न जाना पड़े, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.

SHOW LESS

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here