Commissioner के पास पहुंचे सिरसा के पार्षद, चेयरपर्सन रखे हाउस की मीटिंग, होगा हंगामा!

Parmod Kumar

0
346
हरियाणा के सिरसा में आज कई पार्षद चेयरपर्सन से असंतुष्ट होकर नगर आयुक्त संगीता तेतरवाल के पास पहुंचे, पार्षदों ने कहा है कि जल्द हाउस की मीटिंग रखी जाये ताकि उनसे सवाल किया जा सके कि उन्होंने चहेते पार्षदों के टेंडर क्यों लगवाए, इसके साथ शहर में पार्कों में रखे गए लोहे के बेंच में भी बड़ा घालमेल किया गया है, इसको लेकर भी जांच करवाई जाये, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह