Court News: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले को दस साल की कैद !

parmodkumar

0
2

विशेष न्यायाधीश, तरुण सिंह ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी वीडियो बहुप्रसारित करने के आरोप मे दोषी पाते हुए शुभेन्दु शर्मा को दस वर्ष का कारावास और 18 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है। वहीं वीडियो को बहुप्रसारित करने वाले अन्य आरोपित अजय राजपूत को भी तीन वर्ष के कारावास और दस हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

इस वारदात के बारे में जानकारी देते हुए शासन की ओर से पैरवी करने वाले सहायक जिला अभियोजन अधिकारी आशीष कुमार राठौर एवं नैन्सी गोयल ने बताया कि वर्ष 2018 में अभियोक्त्री की दोस्ती शुभेन्दु से हुई। दोनों में बातचीत बढ़ गई और जनवरी, 2019 में शुभेंदु ने अभियोक्त्री को कांचमील स्थित अपने किराए के मकान में बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म कर दिया

इसके बाद फिर उसने दो बार युवती को बहाने से बुलाकर शादी का झांसा दिया और दुष्कर्म कर दिया। 22 नवंबर 2020 को शुभेन्दु ने उसे फोन कर बीमारी का बहाना बनाकर बुलाया और दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। इस बीच शभेंदु ने शादी कर ली, लेकिन अभियोक्त्री को फिर मिलने बुलाया। इस दौरान युवती की भी शादी पक्की हो गई तो उसने आने से मना कर दिया। इस बात की जानकारी मिलते ही शुभेंदु ने युवती के ससुराल पक्ष में वीडियो भेज कर उसकी शादी तुड़वा दी। जिसके बाद परेशान होकर अभियोक्त्री ने इस पूरे मामले की शिकायत हजीरा थाने में दर्ज करवाई।

सुनील हत्याकांड: पुष्पेंद्र और भोलू पर 30-30 हजार का इनाम घोषित

  • महाराजपुरा इलाके में सुनील गुर्जर की गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले आरोपित पुष्पेंद्र भदौरिया और भोलू भदौरिया पर इनाम की राशि बढ़ाकर 30-30 हजार रुपये कर दी गई है। इन पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित था। दो आरोपित इस मामले में पकड़े जा चुके हैं। बताया जाता है कि पुष्पेंद्र भदौरिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर सुनील गुर्जर की हत्या कर दी थी।
  • घटना के बाद से ही फरार आरोपित पुलिस को लगातार चकमा दिए हुए हैं। चारों आरोपितों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था। तमाम प्रयास के बाद भी जब आरोपित पुलिस के हाथ नहीं लगे तो अब एसपी धर्मवीर सिंह की ओर से इनाम की राशि 30-30 हजार रुपये करने का प्रस्ताव आइजी अरविंद सक्सेना को भेजा गया था। एसपी के प्रसताव पर आइजी ने यह राशि बढ़ा दी है।