मादक पदार्थ तस्करों पर शिकंजा, चार गिरफ्तार, 25.200 किलो चूरापोस्त किया बरामद

Parmod Kumar

0
78

स्पेशल एंटी गैंगस्टर यूनिट, सेक्टर-7 में नियुक्त एएसआई संदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी सूचना मिली कि तीन युवक गांव बड़ी के सरकारी स्कूल के पास खड़े है। वह दो बैग में मादक पदार्थ लिए हुए हैं और बेचने की फिराक में घूम रहे है।

जिस पर टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर जाकर जांच की तो तीन युवक खड़े दिखाई दिए। पुलिस ने युवकों को काबू कर लिया। उनके पास दो बैग थे। उन्होंने अपनी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला बदायूं के गांव मकरंदापुर के बलबीर व शिवकुमार तथा शाहजहांपुर के गांव राजनपुर के जगतपाल के रूप में दी।

पुलिस ने उनकी तलाशी के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट उप आबकारी एवं कराधान अधिकारी पूजा गोयत से संपर्क किया। उनकी मौजूदगी में युवकों के बैग की तलाशी ली तो बलबीर के बैग से 7 किलो 600 ग्राम चूरापोस्त मिली। वहीं जगतपाल व शिवकुमार के पकड़े बैग से 17 किलो 600 ग्राम चूरापोस्त मिली। वह चूरापोस्त को लेकर कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके। जिस पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ बड़ी औद्योगिक क्षेत्र थाना में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे।

वहीं सीआईए सोनीपत की टीम ने ड्रेन नंबर आठ एचएसआईआईडीसी कुंडली के पास से एक युवक को गांजा सहित गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर सीआईए में नियुक्त एएसआई सिकंदर ने कुंडली थाना पुलिस को बताया कि वह अपनी टीम के साथ ड्रेन नंबर आठ के पास कुंडली में मौजूद थे।

तभी सूचना मिली कि मूलरूप मूलरूप से बिहार के वैशाली के गांव वाफापुर फिलहाल कुंडली निवासी नितेश गांजा तस्करी करता है। वह कुछ देर बाद गांजा बेचने आया। जिस पर टीम ने मार्ग पर नाकाबंदी कर दी।

इसी बीच युवक आया तो उसे काबू कर लिया। उसकी पहचान नितेश के रूप में हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट एईटीओ ईश्वर चहल से संपर्क किया। उनके आने के बाद आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से 5 किलो 170 ग्राम गांजा बरामद हुआ। कुंडली थाना पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।