राजस्थान में भारी बारिश से कई जिलों में फसलें तबाह हो गई हैं. इससे किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है. हाडौती के कोटा संभाग में लगातार बारिश के बाद क्षेत्र की फसलों में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए मंगलवार को कृषि आयुक्त डॉ. ओम प्रकाश कोटा पंहुचे. यहां से कृषि अधिकारियों की टीम के साथ अतिवृष्टि क्षेत्रों का दौरा कर खरीफ की फसल में नुकसान का जायजा लिया. आयुक्त ने टीम के सदस्यों के साथ बूंदी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी नुकसान की जानकारी ली. किसानों को जल्द से जल्द फसल बीमा कंपनी को नुकसान की सूचना देने की सलाह दी. बीमा कंपनियों के प्रावधानों के मुताबिक 72 घंटे के भीतर नुकसान की जानकारी न देने पर मुआवजा नहीं मिलेगा.
संभाग में अतिवृष्टि के कारण धान के अतिरिक्त अन्य सभी फसलों में अत्यधिक नुकसान हुआ है. कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि संभाग में खरीफ 2021 में कुल 10 लाख 42 लाख 503 हैक्टेयर में बुवाई हुई थी. इसमें 6 लाख 38 हजार 421 हैक्टेयर में सोयाबीन, 1 लाख 70 हजार 165 हैक्टेयर में उड़द, 89 हजार 771 हैक्टेयर में मक्का आदि फसलों की बुवाई की गई थी.
किस फसल का कितना नुकसान
वर्तमान में हुए सर्वे के मुताबिक अतिवृष्टि से सर्वाधिक हानि इन्हीं फसलों में हुई है. कोटा संभाग में अब तक सोयाबीन के 2 लाख 14 हजार 321 एवं उड़द के 93 हजार 636 हैक्टेयर क्षैत्रफल में नुकसान हुआ है. नुकसान के पूर्ण सर्वे के लिए कृषि विभाग एवं प्रशासन की टीम काम कर रही है. डॉ. ओम प्रकाश ने रंगराजपुरा, अरनेठा, कापरेन, कोडक्या, नोताडा, देईखेडा एवं लबान आदि गांवों में जाकर नुकसान की जानकारी ली.
अब क्या करें किसान
आयुक्त कृषि ने बताया कि अतिवृष्टि से हुई फसल खराबी की सूचना तुरंत जिले की अधिसूचित बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर दें. इसमें 72 घंटे से अधिक की देरी न करें. इसकी ऑनलाईन शिकायत दर्ज करवाएं. उन्होंने कहा कि टोल फ्री नंबरों पर फोन करने के अलावा गूगल प्ले स्टोर से Crop Insurance ऐप डाउनलोड करके उसकी सहायता से भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए किसान अपने क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक, सहायक कृषि अधिकारी या नजदीकी कृषि कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं.
इन नंबरों पर करें फोन
-बूंदी जिले के किसान फ्यूचर जनरल इंडिया इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002664141 पर फोन करें.
-कोटा जिले के कृषक बजाज एलाइन्ज जनरल इंश्योरेंस कंपनी के टोल फ्री नंबर 18002095959 को मिलाएं.
-बारां जिले के किसान एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया के टोल फ्री नंबर 18004196116 पर फोन करें.
-झालावाड जिले के किसान एसबीआई जनरल इंश्योरेंस कंपनी के नंबर 18001021111 पर शिकायत दें.
अधिकारियों को दिए गए निर्देश
गांवों में फसल नुकसान का जायजा लेने के बाद कृषि आयुक्त की अध्यक्षता में पीएम फसल बीमा योजना से संबंधित अधिकारियों की एक बैठक हुई. इसमें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संभागीय आयुक्त, चारों जिलों के जिला कलेक्टर एवं कृषि विभाग के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए एक दूसरे से रूबरू हुए. कृषि आयुक्त ने सभी को समय पर कृषकों का आवेदन करवाने, उनके खेतों का निर्धारित कमेटी द्वारा सर्वे करवाने एवं खराब फसलों का मुआवजा जल्द से जल्द दिलवाने के निर्देश दिए.