बारिश में सिरसा में फसलें नष्ट, किसान पहुंचे लघु सचिवालय, अफसरों का छूटा पसीना!

Parmod Kumar

0
389
हरियाणा के सिरसा में आज अचानक दोपहर को करीब तीन बजे लघु सचिवालय के गेट के आगे किसान पहुँच गए, किसानों की नारेबाजी सुनकर एयर कंडीशन कमरों के बैठे अफसरों के पसीने छूट गए, फटाफट आरएएफ के जवानों ने अपनी पोजीशन की, लघु सचिवालय के मेन गेट को बंद किया गया, दरअसल चंढुनी ग्रुप के किसानों ने आज सिरसा जिले में बारिश से ख़राब हुई फसलों की विशेष गिरदावरी करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपना था, इसके साथ पिछले बिमा क्लेम देने की मांग भी की थी, तुरंत एसडीएम जयवीर यादव लघु सचिवालय पहुंचे, उन्होंने अपनी गाड़ी को बाहर रोककर किसानों से ज्ञापन लिया, ये बोले किसान, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह