हरियाणा में पिछले तीन दिनों से रुक रूककर हो रही बरसात से गेहूं और सरसों की फसल ख़राब हो रही है, कई जगह ओलावृष्टी से सरसों का बालिया झाड़ गयी है, आज सिरसा में किसानों ने लघु सचिवालय में पहुंचकर बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा माँगा, इसके साथ कहा कि मुक्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक क्षतिपूर्ति पोर्टल में गड़बड़ी आ रही है, किसानों जैसे ही नुक्सान भरता है उसको तुरंत रिजेक्ट कर देता है, देखिये ये वीडियो












































