हरियाणा के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फैसले ख़राब हो गयी हैं, आज सुबह सवेरे कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में पहुंचे, किसानों ने गेहूं और सरसों की फसल दिखाई, किसानों का कहना है ओलों से सरसों की बालिया टूट गयी है, इससे किसानों को बड़ा नुक्सान हुआ है, गेहूं की फसल चादर की तरह बिछ गयी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह
https://www.youtube.com/watch?v=5lFQx4ps4bA&t=160s&ab_channel=TheSadaknama