ओलों से फसलें हुई बर्बाद, गेहूं बिछी, सरसों की बालियां फटी, खेतों में पहुंचे अफसर!

0
707

हरियाणा के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और सरसों की फैसले ख़राब हो गयी हैं, आज सुबह सवेरे कृषि विभाग के अधिकारी खेतों में पहुंचे, किसानों ने गेहूं और सरसों की फसल दिखाई, किसानों का कहना है ओलों से सरसों की बालिया टूट गयी है, इससे किसानों को बड़ा नुक्सान हुआ है, गेहूं की फसल चादर की तरह बिछ गयी है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह

https://www.youtube.com/watch?v=5lFQx4ps4bA&t=160s&ab_channel=TheSadaknama