पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों में हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार, 27 जुलाई को अर्पिता मुखर्जी के कोलकाता के पास उत्तर 24 परगना के बेलघरिया में स्थित से फ्लैट से 27.90 करोड़ रुपये नकद और लगभग 6 किलो सोना जब्त किया। ईडी अधिकारी ने कहा कि नोटों की गिनती गुरुवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे तक जारी रही। बता दें कि ईडी ने इससे पहले 22 जुलाई को छापेमारी में अर्पिता मुखर्जी के एक अन्य फ्लैट से 21 करोड़ रुपए बरामद किए थे। इसके एक दिन के बाद पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को गिरफ्तार किया गया था। दोनों तीन अगस्त तक ईडी की हिरासत में हैं। सूत्रों के मुताबिक ईडी की पूछताछ में अर्पिता मुखर्जी ने दावा किया कि मंत्री हर हफ्ते या हर 10 दिन में उनके घर आते थे। कथित तौर पर अर्पिता मुखर्जी ने जांचकर्ताओं को बताया कि पार्थ ने मेरे घर को मिनी बैंक की तरह इस्तेमाल किया। अर्पिता मुखर्जी ने अधिकारियों को बताया कि पार्थ चटर्जी से उनकी मुलाकात एक बंगाली अभिनेता ने करवाई थी, दोनों 2016 से एक दूसरे को जानते थे। सूत्रों के मुताबिक अर्पिता ने स्वीकार किया कि बरामद पैसा तबादलों और कॉलेजों को मान्यता दिलाने के तौर पर मिले थे।
अर्पिता मुखर्जी के घर से मिला करोड़ों कैश, उसने नहीं भरा 11 हजार रुपए का मेंटेनेंस बिल
Parmod Kumar