चौटाला का कहना है कि हमें सरकार पर भरोसा नहीं है कि सरकार इस मामले में परिवार को न्याय दिला पाएगी। उन्होंने सरकार से सवाल किया है कि सरकार नफे सिंह राठी को मरवाने वाले लोगों को पुलिस कब गिरफ्तार करेगी। चौटाला का कहना है कि नफे सिंह राठी को मारने वाले तो केवल शूटर हैं। उन्होंने सिर्फ पैसे लेकर नफे सिंह राठी का मर्डर किया है। नफे सिंह राठी की हत्या सरकार की साजिश है और सरकार के साथ-साथ भाजपा के स्थानीय नेता इसके दोषी हैं।
अभय सिंह चौटाला का कहना है कि वे आज डीसी और एसपी से भी इस मामले में बात करेंगे कि आखिर पुलिस की जांच कहां तक पहुंची है। उनका कहना है कि अगर पुलिस जांच से वे संतुष्ट नहीं हुए तो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर बड़ा फैसला लेंगे। ऐसे में अब देखना होगा कि पुलिस जांच किस तरह से आगे बढ़ती है।
इनेलो नेत्री सुनैना चौटाला और रोहतक लोकसभा क्षेत्र से सांसद अरविंद शर्मा ने स्वर्गीय नफे सिंह राठी को श्रद्धांजलि दी। सुनैना चौटाला का कहना है कि नफे सिंह राठी का इस तरह से जाना बड़ा ही दुखदाई है। वहीं सांसद अरविंद शर्मा का कहना है कि नफेसिंह राठी हत्या कांड की जांच मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सीबीआई को सौंपी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि जल्द ही इस मामले की जांच आगे बढ़ेगी।