CRPF Admit Card 2023: जारी होने वाले हैं सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल और ASI CBT के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

Parmod Kumar

0
119

CRPF Admit Card 2023: सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल एडमिट कार्ड या सीआरपीएफ एएसआइ एडमिट कार्ड का उम्मीदवारों का इंतजार समाप्त होने वाला है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल द्वारा हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (एएसआइ) के कुल 1400 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आयोजित किए जाने वाल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के लिए एडमिट कार्ड जारी जल्द ही जारी किए जाने हैं। सीआरपीएफ द्वारा एचसी, एएसआइ सीबीटी एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक को भी आधिकारिक वेबसाइट, crpf.gov.in पर एक्टिव किया जाना है। ऐसे में आवेदन किए उम्मीदवार इस वेबसाइट के भर्ती सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से सम्बन्धित पेज पर लॉग-इन करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे।

सीआरपीएफ ने एएसआइ और एचसी के 1458 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 4 से 25 जनवरी को आयोजित की थी। इसके बाद आवेदन किए उम्मीदवारों में से नियुक्ति हेतु उम्मीदवार के चयन की प्रक्रिया में सीबीटी का आयोजन 22 से 28 फरवरी 2023 तक किया जाना है, जिसमें सम्मिलित होने के लिए जरूरी सीआरपीएफ एडमिट कार्ड 2023 डाउनलोड करने के का इंतजार कर रहे लाखों उम्मीदवार जल्द ही अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।

90 मिनट का होगा सीआरपीएफ हेड कॉन्स्टेबल और ASI के लिए CBT

सीआरपीएफ द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक सीबीटी 90 मिनट का होगा और इसमें 25-25 प्रश्नों वाले चार सेक्शन होंगे। इन सेक्शन में हिंदी या अंग्रेजी भाषा, जनरल एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलीजेंस और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड शामिल हैं। हर प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित हैं। हालांकि, पेपर में 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी होगी।