सीयूईटी 2022 फेज 2 परीक्षा आज से शुरू हो रही है। परीक्षा 6 अगस्त 2022 तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जारी गाइडलाइंस के अनुसार किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जारी परीक्षा दिशा-निर्देश को चेक कर सकते है। सीयूईटी फेज 2 परीक्षा का आयोजन 4, 5 और 6 अगस्त 20222 को किया जाएगा। बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी अपने साथ एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचना पत्र जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड या वोटर आईडी भी लेकर जाएं। दूसरे चरण की परीक्षा में 6,80,000 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है। सीयूईटी पहले चरण की परीक्षा परीक्षा 15 जुलाई, 16 जुलाई, 19 जुलाई, 20 जुलाई 2022 तक आयोजित की गई थी। परीक्षा सीबीटी मोड में हुई थी। पहले चरण की परीक्षा में 8,10,000 अभ्यर्थियों को शामिल किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीयूईटी यूजी परीक्षा के लिए देश भर में लगभग 14.9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। परीक्षा में सफल अभ्यर्थी केंद्रीय विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर को पाठ्यक्रम में दाखिला ले सकेंगे।