सीयूईटी यूजी और पीजी का रिजल्ट सितबर में होगा घोषित

Parmod Kumar

0
204

सीयूईटी यूजी और पीजी का रिजल्ट 25 सितंबर 2022 तक घोषित किया जा सकता है। सीयूईटी यूजी की परीक्षा 30 अगस्त 2022 को समाप्त हो रही हैं। वहीं सीयूईटी पीजी परीक्षा 1 सितंबर 2022 से 11 सितंबर 2022 तक प्रस्तावित है। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने कहा कि सीयूईटी यूजी और पीजी का रिजल्ट 25 सितंबर 2022 तक घोषित होने के उम्मीद है। उन्होंने कहा कि नतीजे अंतिम परीक्षा की तारीख से 10 दिनों के अंदर घोषित किए जानें चाहिए। इससे पहले एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की थी कि सीयूईटी यूजी का रिजल्ट 7 सितंबर 2022 तक जारी किया जाएगा। अधिकारी ने कहा था कि सीयूईटी यूजी के लिए परीक्षार्थियों को संख्या अधिक है। हम मूल्यांकन को पूरा करने और 7 सितंबर तक परिणामों की घोषणा करने का प्रयास करेंगे।