इस तारीख तक जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी का रिजल्ट

Parmod Kumar

0
174

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से सीयूईटी यूजी का रिजल्ट सितंबर 2022 के पहले सप्ताह में घोषित किया जा सकता है। नतीजे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर घोषित किए जाएंगे। जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए अपने परिणाम चेक कर सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सीयूईटी यूजी का छठा और अंतिम चरण 30 अगस्त 2022 को समाप्त हो रहा है। हम मूल्यांकन को पूरा करने और 7 सितंबर तक परिणामों की घोषणा करने का प्रयास करेंगे।सीयूईटी फेज 4 परीक्षा का आयोजन 17, 18 और 20 अगस्त 2022 को किया जाएगा। सीयूईटी फेज 4 की परीक्षा में कुल 3.72 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके अतिरिक्त कुछ अभ्यर्थी जो मूल रूप से चरण 3 यानी 7 अगस्त, 8 और 10 अगस्त को परीक्षा देने वाले थे, उन्हें उनके प्रवेश पत्र के माध्यम से नई तारीखों (21 अगस्त, 22 और 23 के बीच) के बारे में सूचित कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 17 अगस्त 2022 को जारी किया जाएगा।