हमारे देश के बहुत से किसान आज के समय में पारम्परिक खेती में ज्यादा कमाई ना होने के कारण चिंतित रहते हैं और पारम्परिक खेती का कोई बदल ढूंढ रहे हैं। किसान भाई चाहते हैं कि उन्हें कोई ऐसी फसल के बारे में जानकारी मिले जिससे वो कम से कम इन्वेस्टमेंट में ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकें। ऐसे में मूली की खेती किसानों के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकती है। आज हम आपको प्रचंड गर्मी में मूली की खेती करने के बारे में पूरी जानकारी देंगे। हम आपको गर्मी में मूली की खेती की एक ऐसी विधि के बारे में जानकारी देंगे जिससे आप मूली की खेती में लाखों रुपए का मुनाफा ले सकेंगे। पूरी गर्मी में आपको कौनसी किस्म के बीज का चयन करना चाहिए और बुवाई करते समय आपको कौनि विधि को अपनाना चाहिए जिससे आप गर्मी में मूली की खेती से लाखों का मुनाफा कमा सकें। सबसे पहले आपको बता दें कि सर्दी में मूली को उगना जितना आसान होता है, गर्मी में ये काम उतना ही कठिन होता है। गर्मियों में मूली में ज्यादा बीमारियां देखने को मिलती हैं, लेकिन गर्मी के सीज़न में आपको मूली का रेट बहुत अच्छा मिलेगा। गर्मी में मूली की खेती के लिए सबसे पहले आपको एक से दो बार अच्छी तरह से खेत की जुताई कर लेनी है। इसके बाद आपको प्रति एकड़ एक से दो ट्रॉली गोबर की खाद डालनी है।