थाना सदर पुलिस की साईबर सेल टीम ने इंस्टाग्राम पर शापिंग के नाम पर ठगी करने के मामले में दो को काबू कर राशि की बरामद
डबवाली 11 अप्रैल । पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धान्त जैन आई पी एस के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में साइबर अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान थाना सदर डबवाली की साईबर शाखा ने इंस्टाग्राम पर शॉपिंग के नाम पर धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपियों राशिद पुत्र फतेह मोहम्मद निवासी नाई नुह व मुबारिक पुत्र आश मोहम्मद निवासी दादका थाना होडल पलवल को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी थाना सदर निरीक्षक ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि दिंनाक 04.09.2024 को विंकल कुमार पुत्र जगदीश चन्द वासी गंगा की शिकायत पर कि उसके द्वारा इंस्टाग्राम के एक लिंक से ऑनलाइन सूट मंगवाया जिसको उसने कैसल करके पैसे वापस मांगने पर उसके साथ धोखाधड़ी करके उसके खाते से पैसे निकालने के मामले पर अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी जो जांच के दौरान PSI गोपी के द्वारा दो आरोपियों को काबू किया गया व राशि बरामद कर नियमानुसार कार्यवाही की गई














































