Sirsa News – साइबर थाना की टीम ने कार्रवाई करते हुए टेलीग्राम एप के जरिए 6 लाख 20 हजार रुपये की ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार !

parmodkumar

0
12

सिरसा। जिला की साइबर थाना की टीम ने कार्रवाई करते हुए टेलीग्राम एप के जरिए 6 लाख 20 हजार रुपये की ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है।जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि एयर फोर्स में तैनात राजस्थान निवासी विकास कुमार ने साइबर क्राइम थाना को अपने साथ निवेश के नाम पर ठगी होने की शिकायत दी। जिसमें उसने बताया था कि साइबर अपराधियों ने टेलीग्राम एप के जरिये मैसेज भेज कर उसे बिटकॉइन में पैसे निवेश कर कम समय में बड़ा मुनाफा कमाने का झांसा दिया था।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित ने साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपने खाते की जानकारी उनको दे दी। इसके बाद आरोपियों ने उसके खाते से 6 लाख 20 हजार रुपये निकाल लिए। इसी मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो लोगों को राजस्थान क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान बीरबल निवासी सेडवा जिला बाड़मेर राजस्थान व सुरेश कुमार जिला बाड़मेर राजस्थान के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ कर ठगी में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में पता लगाया जाएगा।