साइबर ठगों ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर को भी नहीं छोड़ा, खाते से उड़ाए 600000 रुपये

0
15

हरियाणा पुलिस के सब-इंस्पेक्टर के खाते से 6 लाख रुपये उड़ाए

फरीदाबाद में साइबर ठगी का मामला
हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक सनसनीखेज साइबर ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने यहां एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर को निशाना बनाते हुए उनके बैंक खाते से 6 लाख रुपये उड़ा लिए। घटना का पता चलने पर सब-इंस्पेक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच साइबर थाना एनआईटी पुलिस कर रही है।


बैंक से 3 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आया

फरीदाबाद पुलिस के सब-इंस्पेक्टर ने अपनी शिकायत में बताया कि 16 दिसंबर की शाम करीब 4 बजे, जब वे थाने में ड्यूटी पर थे, तभी उनके मोबाइल पर उनके बैंक अकाउंट से 3 लाख रुपये निकाले जाने का मैसेज आया। यह मैसेज देखकर उनके होश उड़ गए। इसके तुरंत बाद वे बैंक पहुंचे और अपना खाता ब्लॉक करवाया।


पहले भी खाते से निकाले गए थे 3 लाख रुपये

बैंक से मिली जानकारी के अनुसार, सब-इंस्पेक्टर के खाते से इससे पहले एक बार में 1 लाख और दूसरी बार 2 लाख रुपये निकाले जा चुके थे। सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि उन्होंने न तो किसी को खाता संबंधी जानकारी दी थी और न ही कोई लेन-देन किया। हैरानी की बात यह है कि पहली बार निकाले गए 3 लाख रुपये का मैसेज उनके मोबाइल पर नहीं आया।


साइबर थाना एनआईटी पुलिस ने दर्ज किया केस

इस घटना की जानकारी मिलते ही सब-इंस्पेक्टर ने तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही ठगों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।


साइबर सुरक्षा के लिए जरूरी सतर्कता

यह घटना साइबर सुरक्षा के महत्व को रेखांकित करती है। बैंक खाते की जानकारी और ओटीपी जैसे संवेदनशील विवरण साझा न करना बेहद जरूरी है। अगर आपके खाते से कोई अनधिकृत लेन-देन होता है, तो तुरंत बैंक और साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।