
साइबर ठगों की ओर से कुंडली निवासी सिविल इंजीनियर को झांसे में लेकर उनसे 46.33 लाख रुपये ठगने का मामला सामने आया है। उन्हें गूगल मैप पर फाइव स्टार रेटिंग देने का टास्क पूरा करने का झांसा देकर उनकी टेलीग्राम पर आईडी बनवाई और बाद में खाते में नकदी डलवा ली। पीड़ित को ठगी का पता लगा तो उन्होंने साइबर थाना पुलिस को शिकायत दी जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है। कुंडली स्थित टावर-पी निवासी अशोक ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनके व्हाट्सएप पर 29 अक्तूबर को एक मोबाइल नंबर से मैसेज आया था। जिसमें उन्हें गूगल मैप पर फाइल स्टार रेटिंग देने को लिखा गया था, साथ ही लिखा था कि रेटिंग देने पर वह इसके एवज में उन्हें रुपये देंगे। उन्होंने उनके पास टेलीग्राम लिंक भेजा गया। जिस पर बात करने को कहा गया। बाद में उन्हें टेलीग्राम एप डाउनलोड करने को कहा। उन्हें एक हजार रुपये उनके दिए खाते में डालने को कहा गया। उन्होंने रुपये डाले तो इसकी एवज में उन्हें मुनाफा समेत 1450 रुपये उनके खाते में लौटा दिए गए। यह रुपये 30 अक्तूबर को खाते में डाले गए। उसके बाद उन्हें झांसे में लेकर टास्क पूरा करने को कहा। उसने अपने दो बैंक खातों से 30 व 31 अक्तूबर को 15 बार में 46.33 लाख रुपये डाल दिये।
















































