डबवाली सीआईए इंचार्ज अजय कुमार ₹2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ़्तार

Parmod Kumar

0
309
हरियाणा के सिरसा जिले के डबवाली सीआईए इंचार्ज अजय कुमार को आज फ़रीदाबाद विजिलेंस की टीम ने सिरसा में दो लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ़्तार किया है, दरअसल अजय कुमार पर आरोप है कि वो जंडवाला जट्टान निवासी एक परिवार को केस में फँसाने की धमकी देते हुए रिश्वत की मांग कर रहा था, ये मामला हरियाणा के डीजीपी के नोटिस में लाया गया , उसके बाद सीआईए इंचार्ज के फ़ोन को टेप किया गया, बाद में फ़रीदाबाद विजिलेंस के डीएसपी कैलाश के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, उसके बाद सिरसा की अडिशनल मंडी में रेड कर आरोपी को रिश्वत के साथ गिरफ़्तार किया गया है, हालाँकि विजिलेंस ने मीडिया से दूरी बनाए रखी, देखिए ये विडीओ