डबवाली में महिला मिली पॉजिटिव, पंजाब के मोगा से बेटियों के पास आयी थी महिला!

Parmod Kumar

0
505
हरियाणा के सिरसा में आज लगातार दूसरे दिन फिर एक पॉजिटिव केस मिला है, अब सिरसा का आंकड़ा 11 तक पहुंच गया है, जिसमें दो एक्टिव केस हो गए हैं, कल जहां रानियां खंड के गांव बणी में युवक पॉजिटिव मिला वहीं आज डबवाली में भी एक महिला को पॉजिटिव पाया गया है, महिला की उम्र 56 वर्ष है जो की पंजाब के मोगा की रहने वाली है, इस महिला की दो बेटियां डबवाली में शादीशुदा है, एक बेटी प्रेमनगर तो दूसरी बेटी रविदास नगर में रहती है, बताया गया है यह महिला अपनी दोनों बेटियों से मिलने के लिए 21 मार्च को डबवाली आयी थी, लोकडाउन के चलते फिर पंजाब नहीं जा पायी, महिला अपनी दोनों बेटियों के पास आती जाती रहती थी, अब स्वास्थ्य विभाग ने महिला के सभी रिश्तेदारों के सैंपल लिए हैं, महिला को सिरसा के हॉस्पिटल में स्थित आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज शुरू किया है, स्वास्थ्य विभाग की टीमें दोनों कॉलोनियों में सर्वे करने जुट गयी हैं, वहीं, दोनों कॉलोनियों को कन्टेनमेंट जोन और 2 किलोमीटर के दायरे को बफर जोन घोषित किया गया है, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट चरण सिंह.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here