दादा गौतम ने किया ऑउटसोर्सिंग ठेकेदार के घोटाले का पर्दाफाश, विधानसभा में भड़के!

Parmod Kumar

0
605
हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र में आज नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम ने अपने शून्य काल में कई मुद्दों को उठाया, उन्होंने अपने हलके में हो रहे ऑउटसोर्सिंग के ठेकेदार के घोटाले का पर्दाफाश कर दिया, दुष्यंत चौटाला भी चुपचाप उनकी तरफ देखते रहे, इस बीच स्पीकर के उनके समय को पूरा होने की बात कही तो रामकुमार गौतम भड़क गए, स्पीकर बोले की तेज आवाज में बोलकर आप समय नहीं ले सकते, दादा गौतम ने कहा की इस विधानसभा सत्र का क्या फायदा जब विधायक अपनी बात ही ना कह सके, देखिये ये वीडियो