दादू में घिरे दादूवाल, भाजपा नेता को बुलाने पर किसान पहुंचे, गांव में तनाव, फ़ोर्स तैनात!

Parmod Kumar

0
501
हरियाणा के सिरसा जिले के गांव दादू में पंजाब के बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष विजय सांपला को बुलाने पर किसान एकत्रित हो गए, किसानों ने दादू गांव के सभी रस्ते सील कर दिए, दरअसल, यहां गुरुद्वारा में बलजीत सिंह दादूवाल के निमंत्रण पर बीजेपी नेता के आने का प्रोग्राम था, किसानों ने इसका जोरदार विरोध किया, डीएसपी और एसडीएम भी पहुंचे, गुरुद्वारा के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, यहां तक की पैरामिल्ट्री फ़ोर्स भी बुलाई गयी है, स्थिति तनावपूर्व बनी हुई है, देखिये ये वीडियो