दल्लेवाल बोले: राजद्रोह की धारा रहती तो उनकी रिहाई नहीं होती, अब बेशर्त रिहाई हुई है!

Parmod Kumar

0
405
हरियाणा के सिरसा में कल देर शाम को राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार पांच किसानों की जमानत हो गयी थी, उसके बाद किसान नेता बलदेव सिरसा ने अपना अनशन ख़त्म कर दिया था, आज गुरुद्वारा चिल्ला साहिब में किसान नेता बलदेव सिरसा, जगजीत सिंह दल्लेवाल पहुंचे, दोनों नेताओं ने गुरुद्वारा में मथा टेका और अरदास की, इसके बाद जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा है की अगर राजद्रोह की धारा रहती तो किसान किसी सूरत में बाहर नहीं आने वाले थे, अब बेशर्त रिहाई हुई है, ये प्रोटेस्ट इसलिए शुरू हुआ था की यहां पर गलत धाराएं लगाकर जेल भेज दिया था, अब इनको रिहा किया गया है, देखिये ये वीडियो