बहू ने मांगे ट्यूबवेल कनेक्शन| ससुर ने बनाई पॉलिसी| अब डार्कजोन में बिजली कनेक्शन| Naina Choutala|

lalita soni

0
313

हरियाणा विधानसभा में बाढड़ा से जेजेपी की विधायक नैना चौटाला ने अपने हलके की समस्या को उठाया था, इसके साथ कहा कि सोलर पंप से पानी नहीं निकलता है, पत्थर आ जाते हैं, इसलिए बाढड़ा को पानी के लिए बिजली के कनेक्शन दिए जाएँ, कहा था कि आपकी बहू हूँ, आप पिता तुल्य हैं, चाचा जी हैं, तो आप इतना हमारे लिए कीजिये, उसके बाद बिजली मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने सीएम के साथ विचार करके पालिसी बना दी है, अब पार्क जॉन में भी बिजली के कनेक्शन दिए जा सकेंगे, देखिये ये रिपोर्ट प्रमोद कुमार के साथ वीडियो जर्नलिस्ट मोहन लाल|