21 साल की उम्र में मंसूर अली खान पटौदी को भारत का क्रिकेट कप्तान नियुक्त किया गया था। उन्हें भारत के महानतम कप्तानों में से एक बताया गया। आज मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सोहा अली खान ने अपने अब्बू की जयंती पर एक प्यारा वीडियो शेयर कर उन्हें याद किया है।
सोहा अली खान ने आज अपने पिता मंसूर अली खान पटौदी की बर्थ एनिवर्सरी पर इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो शेयर किया। वीडियो के साथ सोहा ने लिखा, ‘अब्बा, आपके जन्मदिन पर मैं उस जगह खड़ी होना चाहती थी जहां क्रिकेट आपको सबसे ज्यादा याद करता है। ईडन गार्डन्स आज भले खाली हो, लेकिन आपके लिए यह कभी चुप नहीं रहता। यह वो मैदान है जहां आपको खेलना बहुत पसंद था और जहां आपने कई बार भारत की कप्तानी की।’
अब्बू के क्रिकेट को किया याद
आगे सोहा ने लिखा, ‘सबसे यादगार शायद दिसंबर 1974 का टेस्ट मैच था, जब मजबूत वेस्ट इंडीज टीम के खिलाफ खेला गया। एंडी रॉबर्ट्स की एक गेंद आपके चेहरे पर लगी, जिससे गाल की हड्डी टूट गई। आप चोट लगने और खून बहने के बावजूद मैदान से बाहर गए, लेकिन फिर लौटकर आए और टीम को 85 रनों से शानदार जीत दिलाई।’
अपने अब्बू को मिस करती हैं सोहा
सोहा ने आगे लिखा, ‘ईडन गार्डन्स में खेला वो टेस्ट मैच भारतीय क्रिकेट की सबसे यादगार जीतों में से एक है- हिम्मत और बहादुर कप्तानी का बेहतरीन उदाहरण। दर्शक आज भी आपको, उस क्रिकेटर को, याद करते हैं। मैं आपको याद करती हूं। हम दोनों यहीं के हैं। जन्मदिन मुबारक हो, अब्बा।’
मंसूर और शर्मिला की शादी
मंसूर अली खान पटौदी ने 27 दिसंबर 1968 को मशहूर अभिनेत्री शर्मिला टैगोर से शादी की थी। इनके तीन बच्चे हैं- बेटा सैफ अली खान (एक्टर) और बेटियां सोहा (एक्ट्रेस) और सबा। सैफ और सोहा दोनों ने अपनी मां के नक्शेकदम पर चलकर मनोरंजन उद्योग में शामिल होने का फैसला किया, वहीं सबा एक ज्वैलरी डिजाइनर हैं।






































