झींगा पालने वाले किसान से मिले डीसी, बोले: सिरसा में लगाएंगे प्रोस्सिंग प्लांट, मिलेगा डबल मुनाफा!

Parmod Kumar

0
453
हरियाणा के सिरसा जिले के मिठड़ी गांव के आज डीसी अनीश यादव झींगा मछली पालने वाले किसान के खेत में पहुंचे, यहां डीसी साहब ने पुरे तालाब का निरिक्षण किया, इसके साथ झींगा लेने आये कलकत्ता के व्यापारियों से भी बातचीत की, डीसी यादव ने करीब एक घंटे किसान के साथ पूरी सिस्टम को समझा, उसके बाद डीसी ने कहा की अगर यहाँ के किसानों को झींगा के बारे में जागरूक किया जाये तो किसान दूसरी खेती से ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं, इसके साथ अगर यहाँ झींगा का प्रोसेसिंग प्लांट लगा दिया जाये तो किसानों को डबल मुनाफा हो सकता है, क्योंकि इस खेती को खारा पानी चाहिए, देखिये क्या बोले डीसी अनीश यादव, अगर किसी किसान को इसके बारे में कोई जानकारी चाहिए तो मोबाइल नंबर 9817434164 पर सम्पर्क कर सकते हैं