दिल्ली में डीडीएमए ने सख्त किए प्रतिबंध, सभी प्राइवेट ऑफिसों को बंद करने का आदेश दिया

Parmod Kumar

0
615

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस एक बार फिर अपना प्रकोप दिखाने लगा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां कोविड-19 की जांच कराने वाला पर व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिल रहा है। सोमवार को कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर 25 फीसदी तक पहुंच गई। इस बीच महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने निजी ऑफिसों और कर्मचारियों को लेकर नए दिशानिर्देश जारी किए।

डीडीएमए ने बीते सोमवार की बैठक के बाद आज यानी मंगलवार को अपनी गाइडलाइंस में कुछ बदलाव कर उसे जारी किया। डीडीएमए ने अपने संशोधित दिशानिर्देशों में कहा कि दिल्ली में अब सभी निजी कार्यालय अगले आदेश तक बंद रहेंगे, सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम का पालन करना होगा। हालांकि प्रतिबंधों में छूट प्राप्त कुछ ऑफिस खोले जा सकते हैं। वहीं राजधानी दिल्ली में अब सभी रेस्तरां और बार में बैठकर खाने पर प्रतिबंध रहेगी, यहां से टेकअवे की अनुमति रहेगी।

डीडीएमए के आदेश में आवश्यक सेवाओं से जुड़े निजी दफ्तरों को छूट दी गई है। गौरतलब है कि अभी तक कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में अभी तक सभी निजी दफ्तरों में 50 फीसदी कार्य क्षमता के साथ काम किया जा रहा था। बाकि के कर्मचारी घर से काम कर रहे थे। अब नई गाइडलाइंस के तहत ऑफिसों को पूरी तरह बंद करना होगा और सभी कर्मचारी अब घर से काम करेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण अब नियंत्रण से बाहर जाता दिख रहा है। बीते सोमवार दिल्ली में 19166 नए कोरोना मरीज मिले थे, और इस दौरान 17 लोगों की मौत भी हुई थी। वहीं दिल्ली में मौजूदा संक्रमण दर 5 मई 2021 के बाद से सबसे अधिक है।