होम Haryana News पम्प हाउस पर बोरी में मिला युवक का शव

पम्प हाउस पर बोरी में मिला युवक का शव

lalita soni

0
76

झज्जर जिले के गांव अकेहड़ी मदनपुर के पम्प हाउस पर एक युवक का शव बोरी से पुलिस काे बरामद हुआ है। शव की पहचान नजफगढ़ दिल्ली निवासी रमेश पुत्र सुखबीर के तौर पर हुई। बोरी में बंद मिले इस शव के गले पर फंदा भी लगा हुआ था। रमेश की हत्या हुई है या फिर उसने आत्महत्या की है इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन पुलिस ने प्रारम्भिक जांच में इसे हत्या ही माना है। जानकारी अनुसार पम्प हाउस पर कार्यरत कर्मचारी द्वारा ही इस बारे में सूचना पुलिस को दी गई थी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन करने के बाद मौके पर प्रमाण जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया। बाद में उसकी जेब से मिले कागजात के आधार पर ही पहचान की गई। सूचना के बाद परिजन झज्जर पहुंचे और उन्होंने शव की पहचान की। बताया जाता है कि 38 वर्षीय रमेश पुत्र सुखबीर निवासी रावता मोड़ गली नंबर एक नजफगढ़ दिल्ली नशे का आदी था और 30 अक्तूबर की शाम को घर से लापता हुआ था । शुक्रवार शाम को झज्जर के अकेडी मदनपुर पंप हाउस पर बोरी में रमेश का शव मिला।